Chhattisgarh

अहमदाबाद के टेक्सटाइल एसोसिएशन समूह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात, कपड़ा उद्योग में निवेश की रुचि दिखाई

अहमदाबाद के टेक्सटाइल एसोसिएशन समूह  मुख्यमंत्री साय से की मुलाकात कर चर्चा करते

रायपुर 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का गुजरात दौरा मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने अहमदाबाद में ‘छत्तीसगढ़ इनवेस्टर्स कनेक्ट’ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर राज्य में निवेश के अवसरों को प्रस्तुत किया। इस दौरान उद्योगपतियों से रूबरू होकर उन्होंने छत्तीसगढ़ की व्यापार-अनुकूल नीतियों के बारे में जानकारी दी।

इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान आज मंगलवार काे नारोल टेक्सटाइल्स इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड एनवायरो मैनेजमेंट के अध्यक्ष चंपालाल अग्रवाल के नेतृत्व में अहमदाबाद टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से निर्धारित मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने छत्तीसगढ़ में पर्यावरण अनुकूल टेक्सटाइल प्रसंस्करण उद्योग के विकास में सहयोग की इच्छा व्यक्त की। कंपनी ने अपने कॉमन एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को 100 एमएलडी से बढ़ाकर 130 एमएलडी करने और छत्तीसगढ़ में कपड़ा उद्योगों के लिए आधुनिक एवं टिकाऊ सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

—————

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल