

महिला के बंधे हुए थे हाथ,संदेह के आधार पर एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में
झांसी, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के झांसी में बबीना थाना क्षेत्र के मुखिया नगर में मंगलवार को सुबह शनिदेव मंदिर के पीछे तालाब किनारे 55 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मृतका की शिनाख्त शीला देवी पत्नी रामस्वरूप रैकवार के रूप में हुई है, जो एक दिन पहले से लापता थी। परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पति रामस्वरूप ने बताया कि मृतक शीला देवी सोमवार अपरान्ह करीब तीन बजे घर से निकली थीं, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने उनकी तलाश की, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने तालाब किनारे महिला का शव देखकर शोर मचाया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतका के परिजनों ने मोहल्ले के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक का शीला देवी से विवाद चल रहा था और उसी रंजिश में उसने हत्या की साजिश रची गई। हालांकि, पुलिस का कहना है कि अभी मामले की पुष्टि नहीं हुई है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
एसएसपी का है कहना
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि परिजनों के आरोपों के आधार पर आरोपित युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से कुछ अहम सबूत भी जुटाए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कई एंगल से की जा रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि शीला देवी की मौत के पीछे कौन और क्या वजह रही होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया