
– बाजार की मजबूती के कारण निवेशकों को 76 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा
नई दिल्ली, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । घरेलू शेयर बाजार आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा। हालांकि आज दिन के पहले सत्र के कारोबार में शेयर बाजार में लगातार बिकवाली का दबाव बना रहा। इस दबाव की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक टूट कर लाल निशान में पहुंच गए। इसके बाद दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिसकी वजह से ये दोनों सूचकांक निचले स्तर से रिकवरी करने में सफल रहे। पूरे दिन के कारोबार के बाद सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत और निफ्टी 0.47 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए।
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील होने की उम्मीद के कारण आज निवेशकों में उत्साह का भाव नजर आया। इसी तरह अमेरिका में शटडाउन खत्म होने की उम्मीद और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने का संकेत मिलने से वैश्विक बाजार के साथ ही घरेलू शेयर बाजार में भी राहत का माहौल बना। इसके अलावा मजबूत ग्लोबल संकेत और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट ने भी घरेलू शेयर बाजार को काफी हद तक सहारा दिया।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी की। इस दौरान आईटी, डिफेंस और ऑटोमोबाइल सेक्टर के शेयरों में लगातार खरीदारी होती रही। इसके साथ ही पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, मेटल, इंफ्रास्ट्रक्चर, बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, एफएमसीजी ऑयल एंड गैस और टेक इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। दूसरी ओर, रियल्टी और हेल्थ केयर सेक्टर के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव बना रहा। ब्रॉडर मार्केट में आज मिला-जुला कारोबार होता रहा, जिसके कारण बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसके विपरीत स्मॉलकैप इंडेक्स ने 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
आज शेयर बाजार में आई मजबूती के कारण स्टॉक मार्केट के निवेशकों की संपत्ति में 75 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक की बढ़ोतरी हो गई। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 468.96 लाख करोड़ रुपये (अनंतिम) हो गया। जबकि पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 468.20 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों को आज के कारोबार से करीब 76 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा हो गया।
आज दिन भर के कारोबार में बीएसई में 4,363 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें 1,950 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,234 शेयरों में गिरावट का रुख रहा, वहीं 179 शेयर बिना किसी उतार चढ़ाव के बंद हुए। एनएसई में आज 2,837 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,381 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में और 1,456 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 24 शेयर बढ़त के साथ और 6 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 40 शेयर हरे निशान में और 10 शेयर लाल निशान में बंद हुए।
बीएसई का सेंसेक्स आज 136.17 अंक की मजबूती के साथ 83,671.52 अंक के स्तर पर खुला।
कारोबार की शुरुआत होने के कुछ देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 11 के करीब ये सूचकांक 411.32 अंक की कमजोरी के साथ 83,124.03 अंक तक गिर गया। इसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 810 अंक से ज्यादा उछल कर 401.12 अंक की तेजी के साथ 83,936.47 अंक तक पहुंच गया। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 335.97 अंक की बढ़त के साथ 83,871.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 42.65 अंक उछल कर 25,617 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से इस सूचकांक की चाल में गिरावट आ गई। लगातार हो रही बिकवाली की वजह से दोपहर 11 बजे के करीब ये सूचकांक 125.10 अंक लुढ़क कर 25,449.25 अंक तक आ गया। इसके बाद दिन के दूसरे सत्र में खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से आज का कारोबार खत्म होने के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक निचले स्तर से 266.55 अंक की छलांग लगा कर 141.45 अंक की तेजी के साथ 25,715.80 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से हुई बिकवाली के कारण निफ्टी ऊपरी स्तर से 20 अंक से अधिक फिसल कर 120.60 अंक की मजबूती के साथ 25,694.95 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंटर ग्लोब एविएशन 3.47 प्रतिशत, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 2.51 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.33 प्रतिशत, अदानी पोर्ट्स 2.04 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 1.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, बजाज फाइनेंस 7.35 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 6.09 प्रतिशत, ओएनजीसी 0.78 प्रतिशत, टीएमपीवी 0.69 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 0.38 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक