Madhya Pradesh

नरसिंहपुर के गाडरवारा में 12 से अधिक गायों की मौत

गोमाता l

नरसिंहपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले की तहसील गाडरवारा में तब सन्नाटा पसर गाया जब डमरू घाटी और 132 केवी विद्युत सब स्टेशन के पास निरंजन वार्ड में 24 घंटो में लगभग एक दर्जन से अधिक गायों की मौत हो गई। इन गायों की एक साथ हुई मौत के पीछे डॉक्टरों ने फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है। गौ माता की मौत के बाद गाडरवारा शहर से लेकर गांव – गांव तक चारों तरफ कई तरह की चर्चाएं होने लगी है।

वहीं डमरू घाटी गाडरवारा निवासी गौ-पालक ममता बाई ने दुःख जाहिर करते हुए शहर के गौ- सेवको के साथ थाना गाडरवारा पहुंचकर एफ आई आर दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर गाडरवारा पुलिस के द्वारा चार घंटे बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 बी एन एस के तहत अज्ञात पर प्रकरण दर्ज कर पशु चिकित्सा विभाग को मृत गायों के पोस्टमार्टम करने कहा है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट पर गंभीरता के साथ उचित करवाई करने का आश्वासन दिया।

डमरू घाटी गाडरवारा निवासी गौ-पालक ममता बाई यादव का कहना है कि पावर हाउस के आस पास बीते दिनो पूर्व एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें बचे हुए भोजन को कार्यक्रम के स्थल के पीछे फेंक दिया गया था l जिसको कई गायों द्वारा खाने के कारण लगभग एक दर्जन गो माता की दुखद मौत हो गई है जिसमें मेरी दो गायो की मौत हुई है।

महिला का आरोप है कि मेरे द्वारा पुलिस को आयोजक का नाम और कारण बताया परंतु आयोजक शहर का प्रतिष्ठित पैसे वाले व्यक्ति का था इसलिए गाडरवारा पुलिस ने अज्ञात पर चार घंटे बाद प्रकरण दर्ज किया।

गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक का कहना है कि डमरू घाटी निवासी ममता बाई की शिकायत पर गाडरवारा पुलिस के द्वारा तत्काल भारतीय न्याय संहिता की धारा 325 बी एन एस के तहत अज्ञात पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। पशु चिकित्सा विभाग को मृत गायों के पोस्टमार्टम करने कहा गया है जेसे ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कारण स्पष्ट होते हैं तुरंत गंभीरता के साथ उचित करवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / भागीरथ तिवारी