HimachalPradesh

तकनीकी विवि : 15 नवंबर तक बिना लेट फीस भरें परीक्षा फॉर्म

तकनीकी विवि

हमीरपुर, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने दिसंबर माह से प्रस्तावित नियमित सेमेस्टर और री-अपीयर परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अभ्यर्थी 15 नवंबर तक बिना लेट फीस ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 16 नवंबर के बाद लेट फीस लगेगी। जिसके बारे में विस्तृत जानकारी तकनीकी विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

तकनीकी विवि के परीक्षा नियंत्रक कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि अगले माह प्रस्तावित परीक्षा के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल खोल दिया है। अभ्यर्थी तय तिथि में परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बीटेक, बी फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, एमटेक, एम फार्मेसी सहित सभी यूजी और पीजी विषयों की परीक्षा के संभावित तिथियां भी जारी कर दी है। इस बार तकनीकी विवि ने स्नातक और स्नातकोत्तर विषयों के नियमित और री-अपीयर की परीक्षाएं तीन दिसंबर से शुरू करने की योजना बनाई है, जो सात जनवरी, 2026 तक चलेगी। सभी शिक्षण संस्थानों को परीक्षा तिथि से संबंधित सुरक्षा और त्रुटि सुधार के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया है। 20 नवंबर को परीक्षा की फाइनल तिथियां जारी की जाएगी।

परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि परीक्षा के आयोजन को लेकर सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, ताकि परीक्षा सभी ढ़ग से संचालित हो सके। इस बारे में सभी परीक्षा केंद्र को सूचित कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top