धर्मशाला, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत बीती रात नशा माफिया के खिलाफ एक कार्यवाही अमल में लाते हुये पुलिस थाना इन्दौरा के अधीन बसन्तपुर में एक रिहायशी मकान से चिट्टा बरामद किया गया है। इस मामले में पुलिस ने फकरुद्दीन पुत्र स्व हसनद्दीन निवासी बसन्तपुर (माजवाँ), तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है।
आरोपी के रिहायशी मकान से तलाशी के दौरान 7.87 ग्राम हैरोईन चिट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की गई है, जिस पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना इन्दौरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त मामले में आरोपी को नियमानुसार गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया