Chhattisgarh

अंबिकापुर : सरगुजा में बेटे ने पिता की पीट-पीटकर हत्या की

मृतक

-जमीन छोटी बहू के नाम रजिस्ट्री करने से था नाराज, भागते समय हुआ सड़क हादसा

अंबिकापुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक बेटे ने जमीन विवाद के चलते अपने ही पिता की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मामला ग्राम गुतुरमा का है। 80 वर्षीय रूपधर राम सतनामी ने हाल ही में अपनी जमीन का एक हिस्सा छोटी बहू के नाम रजिस्ट्री कर दिया था, जिससे नाराज बड़े बेटे ने आक्रोश में यह कदम उठाया।

जानकारी के अनुसार, रूपधर राम अपने छोटे बेटे और बहू के साथ गुतुरमा गांव में रहते थे। उनका बड़ा बेटा नेतराम सतनामी बैकुंठपुर में नौकरी करता है और वहीं अपने परिवार के साथ रहता था। बताया गया कि छोटे बेटे का परिवार बुजुर्ग की देखभाल करता था, इसी कारण रूपधर राम ने जमीन का हिस्सा छोटी बहू के नाम कर दिया।

10 नवंबर की शाम नेतराम अपने गांव पहुंचा और पिता से रजिस्ट्री को लेकर विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि नेतराम ने गुस्से में आकर डंडे से पिता के सिर पर कई वार कर दिए। गंभीर चोट लगने से रूपधर राम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपित बेटे ने बाइक से वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ग्राम सुर के पास उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने घायल नेतराम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस देर शाम मौके पर पहुंची। रूपधर राम का शव घर के बाहर सड़क पर पड़ा मिला, जिसे कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आज मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा और मामले की पूरी जांच की जा रही है। यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि संपत्ति और जमीन विवाद पारिवारिक संबंधों में कैसी दरार डाल सकते हैं। एक बेटे के हाथों पिता की जान जाना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय