
अजमेर, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । विश्वप्रसिद्ध इंटरनेशनल पुष्कर फेयर 2025 अब अपने पूरे शबाब पर है। शनिवार को मेला ग्राउंड में देसी-विदेशी रंग का अनूठा संगम दिखा। दिनभर खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और संगीत की महफिलों से पुष्कर मेला मैदान गूंजता रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह देसी और विदेशी खिलाड़ियों के बीच कबड्डी मुकाबले से हुई। विदेशी टीम में अमेरिका, इंग्लैंड, जर्मनी, स्लोवाकिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूयॉर्क और कांगो जैसे नाै देशों के खिलाड़ी शामिल हुए। भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में 25-17 से जीत हासिल की। विदेशी पर्यटकों ने मैच का भरपूर आनंद लिया और भारतीय खिलाड़ियों के खेल की जमकर तारीफ की। दोपहर में मेला ग्राउंड में हॉर्स डांस कंपीटिशन शुरू हुआ, जिसमें राजस्थान, गुजरात और उत्तर प्रदेश के 19 घोड़े शामिल हुए। जोधपुर के शाहरुख खान ने अपने घोड़े ‘राणा’ के साथ शानदार करतब दिखाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। मैदान में घोड़ों की लयबद्ध चाल और थिरकते कदमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंटर पंचायत समिति रूरल स्पोर्ट्स के तहत रस्साकस्सी और वॉलीबॉल मैच भी आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें ग्रामीण अंचलों से आई टीमें उत्साहपूर्वक भाग ले रही हैं।
खेलों के साथ-साथ लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों ने मेले के माहौल को और जीवंत बना दिया है। शनिवार शाम को मेला ग्राउंड में युवाओं के लिए खास प्रस्तुति का आयोजन किया जाएगा। सुरस बैंड और कबीर कैफे बैंड अपने लोकप्रिय गीतों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। वहीं, शुक्रवार रात प्रसिद्ध लोकगायक कुटले खान ने अपने सुपरहिट गीतों केसरिया बालम, छाप तिलक सब छीनी और सानू एक पल चैन न आवे से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
आने वाले दिनों में दाे नवंबर काे पद्मश्री गुलाबो देवी अपनी टीम के साथ कालबेलिया डांस की प्रस्तुति देंगी।
तीन नवंबर काे बॉलीवुड नाइट में सिंगर रूप कुमार राठौड़ और सोनाली राठौड़ लाइव परफॉर्मेंस देंगे।
पांच नवंबर काे मेला समापन तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं और पशु प्रदर्शनी का सिलसिला जारी रहेगा।
मेले में भीड़ को देखते हुए अजमेर से पुष्कर के बीच यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एक नवंबर की दोपहर 12 बजे से लेकर छह नवंबर तक वन-वे सिस्टम लागू रहेगा। वाहन चालकों को क्यूआर कोड स्कैन कर निर्धारित पार्किंग स्थलों तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। पुष्कर मेले में इस बार भी दुर्लभ और महंगे पशु आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पांच साल का 15 करोड़ रुपये का घोड़ा बादल, 800 किलो का भैंसा, 16 इंच की मिनी गाय और अंबानी के घोड़े का बेटा खास चर्चा में हैं। वहीं, काजू-बादाम खाने वाला घोड़ा और एसी वाहन से आने वाले पशु भी लोगों का ध्यान खींच रहे हैं।
शाम को पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर सवा लाख दीपकों से आरती हुई। आसमान में आतिशबाजी की चमक के साथ पूरा पुष्कर आस्था और रोशनी से नहाया रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित