CRIME

विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पति समेत चार पर दहेज हत्या का मुकदमा

प्रतीकात्मक फोटो

– ससुराल वालों पर पांच लाख रुपये दहेज मांगने का आरोप, शव छोड़कर अस्पताल से फरार

मीरजापुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर में देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार को हुई एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम पति समेत चार ससुरालजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालवालों पर पांच लाख रुपये दहेज की मांग और प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरी कला गांव निवासी विद्याधर मिश्रा ने बताया कि उनकी पुत्री प्रियंका (28) की शादी वर्ष 2022 में प्लेद गांव निवासी अभय तिवारी के साथ हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही प्रियंका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। मायके पक्ष का आरोप है कि ससुराल वाले लगातार पांच लाख रुपये नकद की मांग कर रहे थे, जिसे पूरा न करने पर उन्होंने प्रियंका की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

मृतका के पिता ने बताया कि प्रियंका के सिर और चेहरे पर गहरे जख्म के निशान मिले हैं। घटना के बाद ससुराल पक्ष के लोग शव को मंडलीय अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मायके वाले अस्पताल पहुंचे तो उन्हें पूरे मामले की जानकारी हुई।

मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति अभय तिवारी, देवर निर्भय तिवारी, ससुर लक्ष्मीशंकर तिवारी और सास मीना देवी के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इस संबंध में देहात कोतवाल अमित मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा