
– समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
भोपाल, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने विभागीय अधिकारियों से कहा है कि किसानों के कल्याण से जुड़ी सभी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ लागू किया जाए, जिससे प्रदेश के कृषकों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने यह निर्देश सोमवार को विभागीय समीक्षा बैठक में दिए।
कृषि मंत्री कंषाना ने पूर्व में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने ‘भावांतर योजना’ की प्रगति पर चर्चा की और किसानों के हित में भावांतर योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही फार्म हाउसों के विकास तथा बीज निगम की कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत विचार-विमर्श किया।
(Udaipur Kiran) तोमर