Madhya Pradesh

सिंहस्थ में दूरसंचार के अच्छे नेटवर्क के लिए सभी कंपनियां तैयार करें अपनी योजनाएं: आशीष सिंह

सिंहस्थ में दूरसंचार के अच्छे नेटवर्क के लिए सभी कंपनियां तैयार करें अपनी योजनाएं: आशीष सिंह

उज्जैन, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उज्जैन में सिंहस्थ-2028 में दूरसंचार का अच्छा नेटवर्क रहे,इसके लिए सभी कम्पनियां अपनी-अपनी योजनाएं तैयार करें। सिंहस्थ मेला क्षेत्र सहित पूरे उज्जैन क्षेत्र में सिंहस्थ के दौरान एक समय में कम से कम 5 करोड़ लोग रहेंगे,जोकि नेटवर्क का उपयोग करेंगे।

सिंहस्थ मेलाधिकारी सह उज्जैन संभागायुक्त आशीष सिंह ने सोमवार को देश की सभी दूरसंचार कम्पनियों के प्रतिनिधियों की बैठक प्रशासनिक संकुल भवन में बुलाई। उन्होंने निर्देश दिए कि सिंहस्थ में सभी दूरसंचार कंपनियां अपने-अपने नेटवर्क को बेहतर अनाने के उद्दे?य से अपनी कंपनी की योजना तैयार करें। श्री सिंह ने बैठक में उपस्थित बीएसएनएल,जियो,एयरटेल आदि कंपनियों के प्रतिनिधियों को को निर्देश दिए कि वे अपनी कम्पनियों की उस समय अच्छे नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने की कार्ययोजना भी बनाएं। सिंहस्थ के दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं शहरवासियों को दूरसंचार के नेटवर्क की समस्या न हो, इस कार्य में जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। बैठक में कलेक्टर रौशनकुमार सिंह भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / ललित ज्‍वेल