Madhya Pradesh

राजगढ़ः फसल खरीदने से इंकार करने के विरोध में किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

करने के विरोध में किसान कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

राजगढ़, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा किसानों की फसल खरीदने से इंकार करने के विरोध में राजगढ़ जिला किसान कांग्रेस ने सोमवार को कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें तीन मुख्य मांगे उल्लेखित की गई है। किसान कांग्रेस राज्य सरकार के उसे फैसले का विरोध कर रही है, जिसमें कहा गया है कि वह किसानों की फसल स्वयं नही खरीदेगी, बल्कि यह जिम्मेदारी अब केन्द्र सरकार और एफसीआई के हवाले की जाएगी।

किसान कांग्रेस का कहना है कि राज्य सरकार का यह फैसला प्रदेश के लाखों किसानों के साथ विश्वासघात है। चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने वादा किया था कि वह किसानों की फसल समर्थन मूल्य एमएसपी पर ही नही, बल्कि उससे अधिक मूल्य पर खरीदेगी। किसानों को जब राहत और भरोसे की अधिक आवश्यकता है,तब सरकार ने किसानों से मुंह मोड़ लिया है। जिला किसान कांग्रेस राजगढ़ इस किसान विरोधी नीति की कड़ी निंदा करती है। किसान कांग्रेस ने ज्ञापन में तीन मुख्य मांगे रखी है, जिनमें राज्य सरकार अपना फैसला वापस ले और फसल खरीद दोबारा से राज्य स्तर पर शुरु करे, किसानों को अपनी फसल एमएसपी से कम दाम पर बेचने के लिए मजबूर नही किया जाए, किसानों की आय, भंडारण और परिवहन के लिए विशेष राहत पैकेज दिया जाए। जिला किसाना कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही फैसला नही बदला तो पूरे प्रदेश में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक