
मंदसौर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के मंदसौर में सोमवार को कलेक्टर अदिती गर्ग की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किए जाएं। उन्होंने कहा कि मॉडल रोड निर्माण के लिए सभी विभाग टीम भावना से समन्वय स्थापित कर कार्य करें।
कलेक्टर ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि जिले की सभी गौशालाओं का क्रॉस वेरिफिकेशन किया जाए। साथ ही सिंहस्थ से संबंधित सभी निर्माण कार्यों, उनकी डीपीआर सहित अन्य सभी कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। बैठक में भावांतर भुगतान योजना, खाद की उपलब्धता, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा, एवं समाधान पोर्टल की प्रविष्टियों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने कहा कि सभी बैठकों के पालन प्रतिवेदन समय-सीमा में प्रस्तुत किए जाएं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने एसआईआर कार्य, फार्म वितरण एवं भराव कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।बैठक में सीईओ जिला पंचायत अनुकूल जैन, वन मंडल अधिकारी संजय रायखेरे सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले में प्रारंभ होगा समहित स्वास्थ्य अभियान : कलेक्टर
जिले में जनस्वास्थ्य, स्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ह्लसमहित स्वास्थ्य अभियानह्व प्रारंभ किया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना, खाद्य पदार्थों में मिलावट रोकना तथा जन सामान्य की खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
अभियान प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य डायबिटीज, कैंसर, हाइपरटेंशन, फैटी लिवर, त्वचा रोग तथा बच्चों में सोचने-समझने की क्षमता में कमी जैसी बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं की रोकथाम करना है। इन गंभीर बीमारियों से जिले की जनता को सुरक्षित रखने और समय पर निदान एवं उपचार सुनिश्चित करने के लिए इस अभियान को मूर्त रूप दिया जा रहा है।
कलेक्टर अदिति गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस अभियान को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में पहले गरोठ उपखण्ड से प्रारंभ किया जाएगा, तत्पश्चात पूरे जिले में इसे लागू किया जाएगा। इस अभियान में खाद्य सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग सहित सभी संबंधित विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि ह्लइस अभियान का नाम समहित इसलिए रखा गया है क्योंकि इसमें आमजन के साथ सभी का हित समाहित है। कलेक्टर ने कहा कि यह अभियान केवल निरीक्षण या जांच तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जन जागरूकता और सहभागिता आधारित पहल होगी। सभी विभागों के सहयोग से इस नवाचार को सफल बनाने की दिशा में जिला प्रशासन कार्य करेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया