मुंबई, 10 नवंबर (हि.स.। महाराष्ट्र की 246 नगर परिषदों और 42 नगर पंचायतों के आम चुनाव घोषित कर दिए गए हैं। नामांकन पंजीकरण कराने की प्रक्रिया सोमवार से शुरु हो गई है। पहले दिन 664 उम्मीदवारों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है।
राज्य चुनाव आयोग ने चुनावों में उम्मीदवारों की ओर से नामांकन पत्र और शपथ पत्र दाखिल करने के लिए https://mahasecelec.in वेबसाइट उपलब्ध कराई है। इस पर पंजीकरण करके उम्मीदवार नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। एक पंजीकरण के माध्यम से एक उम्मीदवार संबंधित वार्ड में चार नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है। वेबसाइट पर पूरा नामांकन पत्र और शपथ पत्र भरने के बाद उसका एक प्रिंटआउट लेकर उस पर हस्ताक्षर करना होगा। उसके बाद उस प्रति को निर्धारित समय सीमा के भीतर संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी के पास जमा करना आवश्यक होगा। इच्छुक उम्मीदवार अभी ऑनलाइन पंजीकरण करें और अपना लॉगिन आईडी व पासवर्ड अपने पास रखें। क्योंकि उन्हें पूरा नामांकन पत्र और शपथ पत्र भरना आवश्यक है।
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार अगर अभी ऑनलाइन पंजीकरण कराते हैं, तो सही समय पर होने वाली भीड़ से बचा जा सकता है। नामांकन पत्र और शपथ पत्र में पूरी जानकारी भरने के बाद प्रिंटआउट पर हस्ताक्षर करके उसे संबंधित चुनाव निर्णय अधिकारी के पास निर्धारित समय सीमा के भीतर यानी 17 नवंबर 2025 को दोपहर 3 बजे तक जमा करना होगा। वेबसाइट पर ऑनलाइन जानकारी 17 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे तक ही भरी जा सकेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार