
उज्जैन, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली में हुए कार विस्फोट के बाद मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस हाई अलर्ट हो गई। एसपी खुद कार्तिक मेला और महाकाल मंदिर की पार्किंग में खड़ी कारों अन्य वाहनों की चेकिंग करने निकल पड़े। इसके अलावा रेलेव स्टेशन और बस स्टैंड के साथ ही कार्तिक मेला में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
लाल किला के समी सोमवार को हुई कार विस्फोट की घटना के बाद देश के कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश के कई प्रमुख्य शहरों की पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। उज्जैन में भी पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने सुरक्षा बलों के साथ महाकाल मंदिर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, टॉवर चौक और कार्तिक मेले के क्षेत्र में सघन जांच की। भीड़भाड़ वाले इलाकों में बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीडीएस) और डॉग स्क्वाड की टीमों ने भी जांच की। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने स्वयं कार्तिक मेले के क्षेत्र का रात में भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि महाकाल मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसलिए सुरक्षा में चूक की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल