Madhya Pradesh

आगरमालवाः खंडहर गौशाला से 2 लाख से अधिक की अवैध शराब बरामद

1 फोटो

आगरमालवा, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के आगरमालवा जिले की नलखेड़ा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपने थाना क्षैत्र में रविवार को एक खंडहर गौशाला से 564 लीटर बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 55 हजार 600 रुपये बताई जा रही है।

पुलिस विभाग द्वारा सोमवार को एक प्रेसनोट जारी कर बताया कि थाना प्रभारी नागेश यादव ने नलखेड़ा पुलिस थानान्तर्गत ग्राम दमदम में लाडवन रोड़ पर स्थित एक पुरानी, लावारिस गौशाला में अवैध शराब रखे होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गौशाला की तलाशी ली। तलाशी के दौरान गौशाला के एक कमरे का ताला तोड़कर देखा गया, जहां भारी मात्रा में शराब रखी हुई थी। पुलिस ने मौके से 48 पेटी देसी शराब और 11 पेटी बियर अवैध शराब बरामद को जप्त करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह शराब किसने रखी थी और इसका परिवहन या तस्करी कौन कर रहा था। पुलिस इस संबंध में आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है ताकि शराब तस्करी के नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

ग्रामीणों ने बताया कि यह गौशाला अब खंडहर हो चुकी है और इसमें कोई पशु नहीं है। फिलहाल नलखेड़ा पुलिस ने अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 34(2) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इस कार्यवाही में सउनि दरबार सिंह जादौन, प्रधान आरक्षक ललित सारस्वत, प्रधान आरक्षक शंभूसिंह जाट, आरक्षक पदम शाक्य, आरक्षक तूफानसिंह दांगी, एवं आरक्षक रविशंकर चौहेला की सराहनीय भूमिका रही। आगरमालवा पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह द्वारा इस उत्कृष्ट कार्रवाई के लिए नलखेड़ा पुलिस टीम को पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।

(Udaipur Kiran) / रितेश शर्मा