
मुरादाबाद, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने शिवालिक टाउनशिप को लेकर तेजी दिखानी शुरू कर दी है। जमीन अधिग्रहण का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। एमडीए की टीम ने मात्र दो दिनों के भीतर 305 बीघा जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई की।
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुभव सिंह ने शुक्रवार को बताया कि किसानों की सहमति से ही जमीन को अधिग्रहित किया जाएगा। बड़ी संख्या में किसान अपनी जमीन देने के लिए तैयार भी हैं। रजिस्ट्री कराना शेष है।
उन्होंने बताया कि शिवालिक टाउनशिप का पहला फेस जल्द लांच होगा। इसके अलावा नई टाउनशिप विकसित किए जाने को लेकर गुरुवार को एमडीए अधिकारियों की टीम ने तीन गांव रसूलपुर सुनवाती, डिडौरा, डिडौरी गांव का दौरा किया।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल