Jharkhand

देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे लौह पुरुष : सुदेश

माल्यार्पण करते अतिथि
कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार
उद्घाटन करते अतिथि

रामगढ़, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांकेबार स्थित पटेल छात्रावास में शुक्रवार को देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आजसू अध्‍यक्ष सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, पूर्व विधायक लंबोदर महतो सहित कई अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया।

मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि देश की आजादी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका अहम रही है। वे देश की एकता और अखंडता के शिल्पकार थे। इस वजह से उन्हें लौह पुरुष माना जाता है। सुदेश ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई। सरदार पटेल एक वकील होने के साथ-साथ राजीनीतिज्ञ भी थे। उन्होंने ब्रिटीश साशन से भारतीय स्वतंत्रता के लिए लंबी लड़ाई लड़ी। उनका मानना था कि आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए एकता जरूरी है। हमें उनके आदर्शों को अपनाकर उनके बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है।

समारोह को सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी, पूर्व विधायक सुनीता चौधरी, पूर्व विधायक लंबोदर महतो सहित कई अतिथियों ने अपने संबोधित किया।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरुस्कार से पुरस्कृत कलाकार हेमली कुमारी और उनकी टीम के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन जीत लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top