
अंबिकापुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिलेभर में पुलिस टीम द्वारा यातायात एवं साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों, विशेष रूप से युवाओं और वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों और साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सरगुजा जिले के सभी थाना और चौकी क्षेत्रों में पुलिस टीम लगातार मुख्य बाजारों, स्कूल परिसरों, चौक-चौराहों और साप्ताहिक बाजारों में पहुंचकर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। पुलिस कर्मियों ने नागरिकों को बताया कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जीवन रक्षा का सबसे बड़ा साधन है।
कार्यक्रमों में लोगों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने, तीन सवारी नहीं बैठाने, रेड सिग्नल पार न करने, नशे में वाहन न चलाने और मोबाइल फोन का उपयोग न करने की समझाइश दी गई। पुलिस टीम ने यह भी बताया कि हेलमेट और सीट बेल्ट न केवल कानूनी आवश्यकता हैं, बल्कि दुर्घटना की स्थिति में जीवन बचाने में अत्यंत सहायक होते हैं।
इसी कड़ी में पुलिस टीम ने पुलिस लाइन स्कूल, प्राथमिक शाला केदारपुर, सीआरपीएफ कैंप केपी, थाना बतौली अंतर्गत शांतिपारा साप्ताहिक बाजार, ग्राम बोदा बाजार, थाना लुंड्रा अंतर्गत साप्ताहिक बाजार डहोली व बरगीडीह, थाना गांधीनगर अंतर्गत उर्सुलाइन हायर सेकेंडरी स्कूल, केआर टेक्निकल कॉलेज अंबिकापुर और अजिरमा बाजार में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इन स्थानों पर नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई, जिसमें फिशिंग कॉल, फर्जी लिंक और ऑनलाइन ठगी जैसे विषयों पर विशेष रूप से जागरूक किया गया।
पुलिस टीम ने बताया कि अब तक लगभग 45 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं एवं नागरिकों को यातायात और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा चुका है। अभियान लगातार जारी है और आने वाले दिनों में भी जिले के विभिन्न इलाकों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह