
भरतपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कामां थाना क्षेत्र के बझेरा गांव में रविवार शाम एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पत्थर हटाने की बात पर दो पक्षों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों और फरसे से हमला कर दिया। इस दौरान 55 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्यामवती के सिर पर फरसे से वार किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार काे उनकी मौत हो गई।
झगड़े में मृतका के बेटे रामप्रकाश समेत परिवार के छह लोग घायल हुए हैं। वहीं, आरोपित पक्ष के कुछ लोग भी घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद आरोपित पक्ष के सभी 19 लोग फरार हैं। पुलिस ने गांव में अतिरिक्त जाब्ता तैनात कर दिया है ताकि कोई अनहोनी न हो।
रामप्रकाश ने कामां थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि रविवार शाम उनका परिवार उत्तर प्रदेश के महरौली से गांव लौटा था। घर पहुंचने के दौरान रास्ते में प्रताप के घर के सामने पत्थर रखे हुए थे। उन्होंने पत्थर हटाने को कहा तो प्रताप और उसके परिजनों ने मना कर दिया। इसी बात पर कहासुनी शुरू हो गई।
रामप्रकाश का आरोप है कि तभी प्रताप, गोपाल और उनके करीब 19 परिजन हाथों में लाठी, डंडे, फरसे और बंदूकें लेकर घर से बाहर आ गए और हमला कर दिया। गोपाल ने अपने परिजनों से कहा कि पूरे परिवार को खत्म कर दो। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, झगड़े के दौरान गोपाल ने हरिसिंह के सिर पर और शिवम ने श्यामवती के सिर पर फरसे से वार किया। हमले में महिलाएं और पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपित वहां से भाग निकले।
घायल श्यामवती को पहले कामां अस्पताल, फिर आरबीएम अस्पताल भरतपुर और वहां से जयपुर रेफर किया गया, जहां सोमवार काे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना में रामप्रकाश के परिवार के छह सदस्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के कुछ लोग घायल हैं, जिनका इलाज कामां अस्पताल में चल रहा है।
कामां थाने के एएसआई जयप्रकाश ने बताया कि मृतका के बेटे रामप्रकाश की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपित पक्ष के लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। पीड़ित पक्ष
रामप्रकाश ने बताया कि उनका प्रताप के परिवार से पहले कभी कोई विवाद नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने सिर्फ रास्ते से पत्थर हटाने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने पूरे परिवार पर हमला कर दिया। यह हमला हमें खत्म करने के इरादे से किया गया था। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित