
प्रयागराज, 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित सरायइनायत थाने की पुलिस टीम ने दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को रेलवे लाइन रिंग रोड अंडरपास के समीप से सोमवार को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि सरायइनायत थाना क्षेत्र के यरना कोटिया गांव निवासी अंकित कुमार उर्फ अंकुश और अनुज कुमार उर्फ नन्ही को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ सरायइनायत थाने में धारा 66/351(3) भारतीय न्याय संहिता व 5(L)/6 पॉक्सो एक्ट के तहत पंजीकृत गया था। जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही थी।
उन्होंने बताया कि थाना सरायइनायत पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त अंकित उर्फ अंकुश खेत मे कूदकर भागने के प्रयास में गिरकर घायल हो गया। जिससे अंकित उर्फ अंकुश गिरफ्तारी के बाद तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी स्थिति सामान्य है और उपचार जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल