HimachalPradesh

10 लाख की लागत से बनेगा पटवार भवन, खेल मंत्री ने रखी आधारशिला

धर्मशाला, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत हरोट में 10 लाख रुपए की लागत से पटवार भवन जल्द बनकर तैयार होगा। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने शुक्रवार को भवन की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने 5 लाख रुपए की लागत से जनसेवा केंद्र का शुभारंभ किया, जोकि ग्राम पंचायत कार्यालय हरोट में स्थापित किया गया है।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पटवार भवन तय समय के भीतर बनकर तैयार होगा। इससे स्थानीय लोगों को राजस्व विभाग से संबंधित सेवाओं में आसानी होगी। इसके अलावा ग्राम पंचायत हरोट में स्थापित किए गए जनसेवा केंद्र से लोगों को ऑनलाइन सेवाओं में मदद मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज के समय में सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। इसके चलते जनसेवा केंद्र लोगों के लिए मददगार साबित होगा।

शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात मंत्री ने हरोट में आयोजित जनसभा में कहा कि जयसिंहपुर क्षेत्र का समान विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर उनका परिवार है और वह सभी क्षेत्रों में समान विकास को लेकर प्रतिबद्ध है।

कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पंचायत और स्कूल प्रशासन ने मंत्री को सम्मानित किया। मंत्री ने विभिन्न लोगों को इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए। उन्होंने स्थानीय लोगों को जनसेवा केंद्र के शुभारंभ और पटवार भवन की आधारशीला पर शुभकामनाएं देते हुए स्वागत सम्मान के लिए आभार भी जताय।

मंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों की मोक्षधाम के निर्माण, युवक मंडल भवन निर्माण सहित अन्य मांगो पर सहानुभुति पूर्वक गौर करने का आश्वासन दिया।

जयसिंहपुर में तीन माह में स्थापित होगा डायलसिस सेंटर

खेल मंत्री ने हरोट में आयोजित जनसभा में कहा कि तीन माह के भीतर सिविल अस्पताल जयसिंहपुर में डायलसिस सेंटर स्थापित होगा। इससे लोगों को किडनी से संबंधित इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा छह माह के भीतर अस्पताल में ब्लड युनिट भी स्थापित होगा। अस्पताल में नवम्बर माह के अंत तक 6 विशेषज्ञ डाक्टर भी तैनात होंगे। उन्होंने बलह में पुलिया लगाने के लिए 1.50 लाख रुपए, शमशान घाट में विभिन्न कार्य के लिए 2 लाख रुपए जारी करने और नागाबाबा सड़क के कार्य को पूरा करने का भी आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top