
-शिक्षक ने दी सफाई, कहा- 50 किलो पुरानी व अनुपयोगी किताबें थीं
– शिक्षक बोला-दीमक लगने से किताबें हो गई थी खराब
– अधिकारी बोले
– हमने भी देखा है वीडियो, टीम भेज जांच करा रहे हैं
शिवपुरी, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर जनपद में सरकारी स्कूल की किताबें कबाड़ में बेचने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। पिछोर जनशिक्षा केंद्र मनपुरा अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय बनिहांपुरा के शिक्षक किशनलाल शिवहरे पर सरकारी किताबें कबाड़ में बेचने का आरोप लगा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि स्कूल परिसर से सरकारी किताबों को एक लोडिंग वाहन में लाया गया। इन किताबों को इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर तोलकर एक कबाड़ी को बेचा गया। शिक्षक का कहना है कि किताबों में दीमक लगने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यह किताबें बेची है।
शिक्षक ने दी सफाई, कहा- 50 किलो पुरानी व अनुपयोगी किताबें थीं –
बताया जाता है कि शिक्षक किशनलाल शिवहरे ने बताया कि 50 किलो पुरानी व अनुपयोगी किताबें थीं और वह 3 नवंबर को बेची थी। जो राशि मिली थी, वह स्कूल में ही खर्च करने रखी थी। किसी ने यह वीडियो बनाकर जबरन सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिक्षक ने आगे बताया कि किताबों में दीमक लग गई थी और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्कूल की सफाई की जा रही थी।
इस संबंध में पालक शिक्षक समिति में प्रस्ताव रखा गया था और खराब पुस्तकों को स्कूल से हटाने का निर्णय लिया था।
हमने भी देखा है वीडियो, टीम भेज जांच करा रहे हैं-
इस संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद पिछोर के बीआरसी सुरेश गुप्ता ने मीडियाकर्मियों से चर्चा में कहा कि वीडियो तो हमने भी देखा है। शिक्षक से बात की थी तो उन्होंने बताया कि खराब व अनुपयोगी किताबों को हटाया है। हकीकत जानने के लिए सोमवार को एक टीम स्कूल में भेजेंगे। इसके बाद सच्चाई सामने आ जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा