Chhattisgarh

कोरबा : गेवरा क्षेत्र में पेंशनर्स हेतु दो दिवसीय डिजिटल अभियान शिविर का शुभारंभ

कोरबा :गेवरा क्षेत्र में पेंशनर्स हेतु दो दिवसीय डिजिटल अभियान शिविर का शुभारंभ

कोरबा, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यालय के निर्देश पर सुनार दीपका क्षेत्र, सीडब्ल्यूएस गेवरा एवं सीएमपीएफ कार्यालय बिलासपुर के तत्वावधान में गेवरा क्षेत्र में पेंशनर्स के लिए “डिजिटल अभियान 4.0” के तहत दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 10 से 11 नवंबर तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ आज साेमवार काे गेवरा क्षेत्र के महाप्रबंधक (संचालन) एनके साहू के करकमलों से हुआ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक (कार्मिक) अजय बेहरा ने सभी पेंशनर्स का स्वागत किया तथा दो दिवसीय शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि जो पेंशनर्स किसी कारणवश कार्यालय तक नहीं आ सकते, उनके लिए विशेष व्यवस्था की गई है—ऐसे पेंशनर्स के निवास स्थल पर जाकर भी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।

महाप्रबंधक (संचालन) एन. के. साहू ने अपने संबोधन में कहा कि अब पेंशनर्स बिना बैंक जाए, अपने मोबाइल के माध्यम से ही जीवन प्रमाण पत्र आसानी से जमा कर सकते हैं। इससे पेंशन जारी रखने की प्रक्रिया और भी सुगम हो गई है। उन्होंने सभी पेंशनर्स से आग्रह किया कि वे इस सुविधा की जानकारी अन्य पेंशनर्स तक पहुँचाएं और उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र जमा करने में सहयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित पेंशनर्स का गुलाब की कली भेंट कर स्वागत किया गया तथा उन्हें डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर क्षेत्रीय सलाहकार समिति, कल्याण समिति, सिस्टा, ओबीसी एसोसिएशन, काउंसिल के सदस्य सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी