Maharashtra

मुंबई में दो जगहों पर लगी आग, बाल-बाल बचे लोग

मुंबई, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुंबई में सोमवार को दो जगहों पर लाग आग से लोगों में हलचल मच गई। राहत की बात रही कि इन दोनों घटनाओं में कोई जीवित हानि नहीं हुई। लेकिन लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

दक्षिण मुंबई मेमोनवाडा के चकाला मार्ग पर स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। दूसरी घटना चेंबूर स्थित कॉरपोरेट पार्क की है, जहां भीषण आग लग गई थी। बीएमसी से मिली जानकारी के अनुसार मेमोनवाडा के चकाला मार्ग पर स्थित कपड़ा दुकान में रखे कपड़ों और अन्य सामान तक ही सीमित थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

चेंबूर इलाके में सोमवार तड़के दो मंजिला एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई थी। सायन-ट्रॉम्बे रोड स्थित एक व्यावसायिक इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित थॉमस कुक के कार्यालय में आग लगी थी। मौके पर पहुंच कर दमकल की आठ गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग बिजली के तारों, फर्नीचर और कार्यालय की अन्य सामानों तक सीमित थी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार