Maharashtra

ठाणे में 5 दशक प्राचीन मंदिर नदारद, विधायक केलकर ने कहा पुलिस नहीं सुनती शिकायत

5 Decade old temple missing Thane dhokali

मुंबई, 10नवंबर ( हि,. स.) । ठाणे शहर के ढोकली क्षेत्र में ग्रामीणों ने विधायक संजय केलकर से शिकायत की है कि ढोकली में हाईलैंड पार्क रोड पर स्थित 50 साल पुराने कुलदेवता के मंदिर और उसकी मूर्तियों के गायब होने की शिकायत पुलिस दर्ज नहीं कर रही है। आज ठाणे शहर विधायक केलकर ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को मामले की जाँच के निर्देश दिए गए हैं।

ठाणे के खोपट स्थित भाजपा कार्यालय में आज आयोजित जनसेवाकच जनसंवाद कार्यक्रम में ढोकली के ग्रामीणों ने विधायक संजय केलकर से मुलाकात की और एक बयान दर्ज कराया। 20 सितंबर को नवरात्रि के अवसर पर मंदिर की सफाई करने गए ग्रामीणों ने पाया कि देवताओं की मूर्तियाँ, चाँदी के बर्तन और मंदिर भी गायब हो गए थे। यह भी देखा गया कि पास का कुआँ भी बंद कर दिया गया था। पुलिस से इसकी शिकायत करने के बाद, ग्रामीणों ने केलकर को बताया कि उन्होंने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

विधायक संजय केलकर का ‘एक जनसेवक का जनसंवाद’ कार्यक्रम केवल ठाणे शहर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि मुंबई, बदलापुर, रायगढ़, रत्नागिरी और अन्य जिलों के नागरिक भी अपनी शिकायतें लेकर ए. केलकर से मिल रहे हैं। सोमवार को हुए इस जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक केलकर को कई अलग-अलग शिकायतें मिलीं। इनमें डेवलपर द्वारा मकानों के लिए की गई धोखाधड़ी, शिक्षा विभाग, वरिष्ठ नागरिकों के साथ वित्तीय धोखाधड़ी, नौकरियों जैसे कई मुद्दों पर ज्ञापन प्राप्त हुए।

पुलिस इंस्पेक्टर द्वारका दोखे पहुंची माउंट एवरेस्ट

ठाणे में क्राइम ब्रांच की पुलिस इंस्पेक्टर द्वारका दोखे ने 22 मई 2024 को दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट पर कदम रखा। ऐसा कहा जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही इस चोटी पर राष्ट्रगान जन गण मन गाने वाली वह राज्य और देश की पहली महिला पर्वतारोही हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक राजेश कुमार ने उनके प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें महाराष्ट्र पुलिस प्रबोधिनी पदक से सम्मानित किया। विधायक संजय केलकर ने भी जनसंवाद कार्यक्रम में उनकी प्रशंसा की और जनसेवक को सम्मानित किया।

—————

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा