HimachalPradesh

राष्ट्रीय एकता दिवस पर भाजपा ने आयोजित की रन फॉर यूनिटी मैराथन

रन फॉर यूनिटी मैराथन के दौरान मौजूद।

धर्मशाला, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में शुक्रवार को धर्मशाला में भाजपा द्वारा “रन फॉर यूनिटी” मैराथन का आयोजन किया गया। यह दौड़ शहर के शिल्ला चौक से आरंभ होकर दाड़ी मेला ग्राउंड में संपन्न हुई। इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश और हिमाचल प्रदेश सरदार पटेल का कृतज्ञ है। हिमाचल की 30 से ज्यादा रियासतों के विलय को जिस सम्मान और समन्वय के साथ उन्होंने अंजाम दिया वह उनके हिमाचल के प्रति भावनात्मक लगाव को प्रदर्शित करता है। सरदार हमेशा हिमाचल प्रदेश को देश का मस्तक कहते थे। एक भारत श्रेष्ठ भारत उनका ही सपना था जिसे आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। राष्ट्रीय एकता दिवस देश की एकता, अखंडता और समरसता के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

उन्होंने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को नमन करते हुए युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, विद्यार्थी, सामाजिक संगठन, एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के विधायक डॉ राजीव भारद्वाज, पूर्व मंत्री एवं विधायक सुधीर शर्मा, हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक पवन काजल, पूर्व मंत्री सर्वीण चौधरी सहित पूर्व विधायक और भाजपा के के नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top