Madhya Pradesh

राजगढ़ः गाय धन बने,यही हमारा लक्ष्य : सांसद नागर

यही हमारा लक्ष्य-सांसद नागर

राजगढ़, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । राजगढ़ के डीएनए में पशुपालन शामिल है, अब आवश्यकता है कि इसे आय का सशक्त माध्यम बनाया जाए। हमें यह सुनिश्चित करना है कि गाय धन बने, यही हमारा लक्ष्य है। यह बात सांसद रोडमल नागर ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार को आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दैारान कही। बैठक में जिले की विभिन्न विकास योजनाओं जल संसाधन, कृषि, पशुपालन, आवास और बुनियादी ढ़ांचा संबंधी कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छूटे हुए हितग्राहियों के नाम जोड़ने और आवास प्लस सूची में सम्मिलित होने की जानकारी दी गई। जल जीवन मिशन और हर घर जल अभियान की प्रगति पर चर्चा करते हुए सांसद रोडमल नागर ने कहा कि अंडरग्राउंड वाटर का उपयोग कम किया जाए और सर्फेस वाटर प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे, ताकि एक भी गांव भूजल पर निर्भर न रहे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हर घर तक जल पहुंचाना है, जिसमें प्रत्येक अधिकारी को अपना लक्ष्य समय पर पूरा करना चाहिए।

बैठक में कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा ने कहा कि पार्वती परियोजना के ठेकेदार कार्य की गति को बढ़ाएं। उन्होंने मोहनपुरा, कुंडलिया, राजगढ़, खरावस, खिलचीपुर, देहरीबामन और कालीपीठ क्षेत्रों की जल परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव ने कहा कि जलापूर्ति लाइन शीघ्र प्रारंभ की जाए। सांसद नागर ने कहा कि मां के नाम बगिया योजना के तहत लगाए जाने वाले पौधे उच्च गुणवत्ता के हों। बैठक में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की दुग्ध समृद्व संपर्क अभियान 2025 की समीक्षा भी की गई, जिसमें सांसद ने कहा कि गायों के पुनरुत्पादन पर फोकस किया जाए और आर्टिफिशियल इनसीमिनेशन के माध्यम से एक आदर्श गौशाला विकसित की जाए, जहां ठोस परिणाम दिखाई दें। बैठक में खिलचीपुर विधायक हजारीलाल दांगी, जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद साहू, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि फूलसिंह तंवर, सीईओ जिला पंचायत इच्छित गढ़पाले सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक