

हरदा, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के हरदा जिले के वनांचल और ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले हॉट बाजार को और बढ़ावा देने की जरूरत है, ताकि गरीब आदिवासियों को अन्यत्र जाने की जरूरत ना पड़े और आवागमन में लगने वाला धन समय की बचत हो सके। जिससे खरीददारी के लिए किराया भाड़ा लगाकर शहर जाने की नौबत ना आने पाये। स्वास्थ्य सुविधाओं की भी हाट बाजार में व्यवस्था होनी चाहिए ताकि सुचारू रूप से इलाज करा सके। हाट बाजार के दिन शिविर लगाकर व अन्य माध्यमों से स्वास्थ्य सुविधा सहित योजनाओं के प्रचार प्रसार के संबंध में पहल की जाये जिससे आदिवासी गरीब लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं मिल सके और मूलभूत सुविधाओं के लिए उन्हें अन्यंत्र न जाना पड़े है।
विधायक ड़ॉ. आर.के.दोगने का कहना है कि हॉट बाजार में सुविधाओं की कमी रहती है। बैकिंग सुविधाओं समेत सुविधाओं का हाट बाजार में विस्तार किया जाये जिसके कारण व्यापारियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पानी, प्रकाश, शौचालय, साफ सफाई, दुकान लगाने के स्थान को व्यवस्थित करना, सेड आदि की व्यवस्था करना, बरसात के दिनों में बरसात होने पर दुकानदारों को परेशानी होती है। कभी-कभी तो तेज बारिश से समान भीग जाता है और काफी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए है हॉट बाजार के चिन्हित स्थान पर अस्थाई दुकानों की व्यवस्था होनी चाहिए और उनका एलाटमेट करके प्रकाश की व्यवस्था करनी चाहिए और आवागमन सुगम करने के लिए सड़क की भी व्यवस्था होनी चाहिए जिससे व्यापारियों और खरीददारों को कोई दिक्कत ना हो सके।
हॉट बाजार में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम होना चाहिए। छेड़खानी करने वाले, चोर उचक्के सक्रिय रहते हैं। जो भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए हर समय नुकसान पहुंचाने की फिराक में रहते हैं। जेब काटने, पर्स चोरी होने की घटनाएं आये दिन सामने आती है।
किसान नेता रामनिवास खोरे का कहना है कि हॉट बाजार में वस्तु विनिमय प्रणाली के प्रभावी संचालन पर विशेष जोर देने की जरूरत है। वस्तु की कीमत का नियमानुसार निर्धारण करके उसके एवज में सामग्रियां प्रदान की जाये। वस्तु विनिमय में उपभोक्ताओं के साथ-साथ धोखाधड़ी न हो सके इसके लिए निगरानी की जाये। जो दुकानदार, व्यापारी, व्यवसायिक वस्तु विनिमय नियम के अनुसार कीमत तय करने में मानक का पालन नहीं करते हैं उन पर कार्यवाही की जाये जिससे उपभोक्ताओं को उपज का उचित मूल्य मिल सके।
टिमरनी नगर परिषद पार्षद सुनिल दुबे का कहना है कि हॉट बाजार में बिकने वाले सामानों की गुणवत्ता की परख की जानी चाहिए, लोकल और गुणवत्ता विहीन सामग्रियों की बिक्री पर सख्त पाबंदी लगाई जानी चाहिए ताकि उपभोक्ताओं के साथ ठगी ना की जा सके। हॉट बाजार में सामान खरीदने पर बिल आदि देने की कोई व्यवस्था नहीं है। सामग्री खराब होने पर जब उपभोक्ता शिकायत करते हैं तो उस पर कोई सुनवाई नहीं की जाती है। जिसके कारण उपभोक्ताओं को आर्थिक क्षति होती है।
हॉट बाजार के दिन जनहित की समस्याओं की सुनवाई और आवेदन लेने की भी व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि वनांचल के लोगों को योजनाओं की जानकारी मिल सके और पात्र होने पर आवेदन कर सके। आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, अपडेशन समग्र आईडी बनाने, ई- केवाईसी आदि की भी सुविधा शुरू करने की आवश्यकता है।
—————
(Udaipur Kiran) / Pramod Somani