Jharkhand

जल जीवन मिशन की पूरी हुई योजनाओं को करें हैंडओवर : डीसी

बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों को लेकर सोमवार को डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई।

इस दौरान उन्होंने हर घर नल योजना के तहत अब तक हुए कार्यों की जानकारी पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता से ली। इस डीसी ने जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें तत्काल हैंडोवर करने का निर्देश दिया। साथ ही जल जीवन मिशन के माध्यम से आम जनों को मिल रहे लाभ की जानकारी लेते हुए जरूरी निर्देश दिया।

बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि वर्तमान में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में चार योजनाएं निर्माणाधीन हैं। इनके माध्यम से 28480 घरों को जलापूर्ति कनेक्शन उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में डीसी ने तीव्र गति से कार्य करने को कहा। साथ ही ग्राम जल स्वच्छता समिति की नियमित बैठक आयोजित करने और उनके माध्यम से विभिन्न कार्य किए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।

सभी योजनाओं का प्राप्त करें उपयोगिता प्रमाण-पत्र

बैठक के दौरान डीसी ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी योजनाओं का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त करने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, यूनिसेफ सहयोगी संस्था के निर्भय कुमार मोदी सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश