
मंडी, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम मंडी क्षेत्र में जहां कीरतपुर मनाली फोरलेन, पठानकोट मंडी फोरलेन के हिस्से शामिल हैं वहीं अटारी जालंधर हमीरपुर मंडी मनाली लेह राष्ट्रीय राज मार्ग -तीन का हिस्सा भी शामिल है जो वार्ड नंबर पांच, छह व सात से गुजरता है। इसमें मंडी शहर के रामनगर मंगवाईं को जोड़ने वाले तीन किलोमीटर के इस नेशनल हाइवे वाले हिस्से की यह हाल है कि यह एक नाले का रूप ले चुका है। शहर के केहनवाल चौक से लेकर कैंची मोड़ तक यह मार्ग वाहन चलाने लायक तो दूर बल्कि पैदल चलने लाायक भी नहीं बचा है। लोग सालों से चीख रहे हैं चिल्ला रहे हैं, कई बार डीसी मंडी, नगर निगम मंडी प्रशासन के साथ साथ प्रदेश के लोक निर्माण विभाग व नेशनल हाइवे अथारिटी से मिल चुके हैं। जिला प्रशासन, नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को यही कह कर पल्ला झाड़ लेता हैं कि इस मार्ग को नेशनल हाइवे अथारिटी ठीक करेगी और महज चिट्ठी पत्री तक लोगों का दुख दर्द सिमट जाता है। नेशनल हाइवे वाले किसी की सुनते नहीं है या फिर उन्हें कोई ढंग से सुनाने वाला नहीं है।
अब दुखी होकर मंडी नगर निगम वार्ड नंबर चार रामनगर मंगवाई के पार्षद योग राज योगा ने पुलिस अधीक्षक विजिलेंस मंडी को पत्र लिखा है और उनसे इस मार्ग की बदहाली के लिए कौन जिम्मेवार है, इसे कौन ठीक करेगा, लोगों की तकलीफ को दूर करने की किसकी जिम्मेदारी है की विस्तृत जांच मांगी है। उनका कहना है कि वह स्वयं कई बार इसे बारे में जिला प्रशासन व संबंधित अथॉरिटी से मिल चुके हैं व उन्हें लिख कर भी दिया है मगर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। टस से मस नहीं हो रहे हैं। छोटी काशी के नाम से शहर है मगर उसकी ही यह सड़क को शहर को बड़ी आबादी वाले केहनवाल इलाके के अलावा मंडी सदर के उपमंडल कोटली, धर्मपुर, सरकाघाट, हमीरपुर, जालंधर व रिवालसर आदि से जोड़ती है।
पार्षद ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मंडी को यह भी लिखा है कि वह यह शिकायत वार्ड नंबर 5 व 6 के हजारों लोगों की ओर से कर रहे हैं और इसकी जांच होनी चाहिए, जिम्मेवार विभाग को इसे मरम्मत करना ही होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा