HimachalPradesh

श्रमिकों के उत्थान के लिए प्रदेश सरकार उठा रही ठोस कदम : नरदेव सिंह कंवर

धर्मशाला, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के सौजन्य से शुक्रवार को नगर परिषद हॉल, नूरपुर में एकदिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने की, जबकि पूर्व विधायक अजय महाजन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष नरदेव सिंह कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचाना है। उन्होंने बताया कि कामगार कल्याण बोर्ड की ओर से पंजीकृत श्रमिकों के लिए 14 कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका उद्देश्य श्रमिकों का सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान सुनिश्चित करना है।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत में मनरेगा कर्मियों, विधवा महिलाओं, एकल नारियों, दिव्यांगजनों तथा मंदबुद्धि बच्चों वाले पात्र परिवारों को बोर्ड की योजनाओं से जोड़ना आवश्यक है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि मनरेगा श्रमिकों के साथ-साथ प्लंबर, बढ़ई, फिटर,राजमिस्त्री, पेंटर आदि कार्यों में लगे श्रमिक कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकरण करवाकर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इस अवसर पर विशेष अतिथि अजय महाजन ने कहा कि श्रमिक साथी कामगार बोर्ड में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं ताकि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब एवं वंचित वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रही है। उन्होंने बताया कि सुखाश्रय योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ का दर्जा प्रदान किया गया है तथा उनकी शिक्षा, विवाह एवं आवास निर्माण का समस्त व्यय सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सुख शिक्षा योजना के माध्यम से विधवा महिलाओं के बच्चों की शिक्षा एवं अन्य आवश्यक खर्चों का वहन भी सरकार द्वारा किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top