


कोकराझाड़ (असम), 10 नवम्बर (Udaipur Kiran) । राज्य के अन्य हिस्सों के साथ-साथ कोकराझाड़ में भी आज राज्य सरकार की नई योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), 2013 के लाभार्थियों को उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) के माध्यम से सब्सिडी वाले मसूर दाल, चीनी और नमक वितरण कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
कोकराझाड़ में जिले-स्तरीय औपचारिक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां मुख्य अतिथि के रूप में बीटीसी ईएम डेहरासात बसुमतारी उपस्थित थे। उन्होंने डॉ. हिमंत बिस्व सरमा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना आम जनता को आवश्यक वस्तुओं तक सुलभ और किफायती दरों पर पहुंच सुनिश्चित करेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वितरण प्रक्रिया में दुकानदारों और उपभोक्ताओं के बीच पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी। कार्यक्रम में बीटीसी एमसीएलए धनश्वर गयारी, संयुक्त सचिव रचितिम बूढ़ागोहाईं सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
जिला प्रशासन द्वारा कोकराझाड़ जिले के तीनों उप-संभागों—कोकराझाड़ सदर, गोसाईगांव और परबतझोड़ा—में पांच अलग-अलग स्थानों पर एक साथ औपचारिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किए गए। राज्य-स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कोकराझाड़ जिले के 1,098 एफपीएस केंद्रों पर किया गया। इस योजना से जिले के 2,30,279 राशन कार्डधारी परिवारों के लगभग 8,34,991 लाभार्थियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।
यह पहल राज्य में पोषण सुरक्षा को मजबूत करने और कल्याणकारी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अंत्योदय—समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण—की भावना के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित करती है।
(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा