
जबलपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । जबलपुर लोकायुक्त ने सोमवार को कलेक्ट्रे्ट में संभागीय पेंशन कार्यालय,जबलपुर में पदस्थ सहायक पेंशन अधिकारी को 10 हजार रूपयों की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त टीम ने रिश्वत की राशि जब्त कर ली है।
लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले ने बताया कि सहायक पेंशन अधिकारी सचिन कुमार झा को तिलहरी निवासी किशोर कुमार झारिया से दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
बताया जाता है कि पीड़ित किशोर कुमार झारिया सेवानिवृत्त लैब टेक्नीशियन शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर द्वारा पहली पत्नी की मृत्यु के पश्चात दूसरी पत्नी का नाम पारिवारिक पेंशन में नॉमिनी में जुड़वाने हेतु संभागीय पेंशन कार्यालय में सहायक पेंशन अधिकारी सचिन झा से मिला था। आरोपी ने उक्त कार्य करने एवज में दस हजार रूपयों की मांग की थी।
पीड़ित ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त एसपी अंजुलता पटले को आवेदन के रूप में दी। एसपी ने जिसका सत्यापन कराने के पश्चात एक टीम का गठन किया। टीम ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी के खिलाफ भष्टाचार से सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करने के साथ उससे पूछताछ जारी है।
लोकायुक्त के ट्रे्पिंग दल में उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार, निरीक्षक रेखा प्रजापति, निरीक्षक बृजमोहन सिंह नरवरिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक