West Bengal

”रन फॉर यूनिटी” का आयोजन खड़गपुर में गूंजा राष्ट्रीय एकता का संदेश

रन फॉर यूनिटी” का आयोजन खड़गपुर में
रन फॉर यूनिटी” का आयोजन, खड़गपुर में गूंजा राष्ट्रीय एकता

खड़गपुर (मेदिनीपुर), 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे, खड़गपुर मंडल की ओर से शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन किया गया। यह दौड़ एसईआरएसए स्टेडियम, खड़गपुर से प्रारंभ हुई, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों तथा स्काउट्स एवं गाइड्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

मंडल रेल प्रबंधक ललित मोहन पांडे के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और सद्भावना का संदेश फैलाना रहा।

इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। पूरे आयोजन के दौरान “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश प्रतिध्वनित होता रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता

Most Popular

To Top