Madhya Pradesh

अनूपपुर: चचाई बाजार में आधी रात को दो दुकानों में लगी आग

जलती हुई दाेनाे दुकाने
जली हुआ समान

सुधरने आईं 18 बाइक सहित साइकिलें जलकर हुईं राख

अनूपपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की उर्जा नगरी चचाई बाजार में रविवार-सोमवार की रात दो दुकानों में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक बाइक रिपेयरिंग की दुकान और एक साइकिल की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गईं।

जानकारी के अनुसार जिले के चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चचाई बजार में बाइक रिपेयरिंग की दुकान में मरम्मत के लिए रखी गई लगभग 18 दोपहिया वाहन और उनके स्पेयर पार्ट्स जलकर नष्ट हो गए। दुकान मालिक के अनुसार, इसमें पुरानी मोटरसाइकिलें भी शामिल थीं। इसी के साथ, बगल की साइकिल की दुकान में भी आग फैल गई। जहां दुकान में रखी सभी साइकिलें और अन्य सामान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए। दोनों दुकानों में हुए नुकसान का अनुमान लाखों में लगाया जा रहा है। सूचना मिलने पर अग्निशामक दल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है और घटना के कारणों की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला