
राजगढ़, 10 नवंबर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह गुना नाका स्थित द्वारिका होटल के सामने तेज गति से जा रहे ट्रक के सामने अचानक एक 45 वर्षीय व्यक्ति आ गया,हादसे में युवक के सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी, जिसे डायल 112 की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। वहीं सारंगपुर थाना क्षेत्र में पाड़ल्या रोड़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित गुना नाका के समीप द्वारिका होटल के सामने तेज गति से जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 04 एमएच 6739 के सामने अचानक 45 वर्षीय युवक आ गया, जिसके सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोटें लगी,घायल युवक पहचान जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई, जिसमें इमरान पुत्र आजाद शाह निवासी आजाद गली नं. 1 महिदपुर उज्जैन का होना ज्ञात हुआ है। पुलिस ने मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरु की। वहीं सारंगपुर थाना क्षेत्र में ग्राम पाड़ल्या रोड़ पर तेज गति से जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक के मुंह में गंभीर चोटें लगी, जिसे प्राथमिक उचार के बाद शाजापुर रेफर किया गया है। युवक कौन है,कहां का निवासी है, इसका वास्तविक पता नही लग सका।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक