Maharashtra

एनसीपी (एपी) ने रद्द की पुरानी नियुक्तियां, 17 नए प्रवक्ताओं की सूची जारी

मुंबई, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । सतारा जिले के फलटण उपजिला अस्पताल की डॉ. संपदा मुंडे की खुदकुशी मामले को लेकर एनसीपी (एपी) बैकफुट पर आ गई है। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर की पार्टी नेताओं की ओर से ही हो रही आलोचना को लेकर पार्टी ने कड़ा एक्शन लिया है। अमोल मिटकरी और रूपाली ठोंबरे पाटिल को प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है। पुरानी नियुक्तियां रद्द करके पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने 17 नए प्रवक्ताओं की टीम घोषित की है।

शिवसेना (यूबीटी) की उपनेता सुषमा अंधारे समेत कई विपक्षी नेताओं ने डॉ. संपदा आत्महत्या मामले में पुलिस का बचाव करने के लिए आयोग की अध्यक्ष रुपाली चाकणकर की आलोचना की थी। प्रकाश आंबेडकर की अगुवाई वाली वंचित बहुजन विकास आघाड़ी ने चाकणकर के इस्तीफे की मांग को लेकर मंत्रालय पर आंदोलन किया था। चाकणकर की आलोचना एनसीपी की प्रवक्ता रूपाली पाटिल ने भी किया था। इसे लेकर उन्हें संगठन की ओर से नोटिस जारी की गई थी। उनका जवाब आने से पहले ही, उन्हें प्रवक्ता पद से हटा दिया गया है। अपने विवादित बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले अमोल मिटकरी को भी पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई उपमुख्यमंत्री व पार्टी अध्यक्ष अजीत पवार के आदेश पर की गई है।

पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने 17 प्रवक्ताओं की सूची जारी की है। इसमें हेमलता पाटिल, प्रतिभा शिंदे, अनिल पाटिल, चेतन तुपे, सना मलिक, राजीव साबले, सायली दलवी, रूपाली चाकणकर, आनंद परांजपे, राजलक्ष्मी भोसले, प्रशांत पवार, शशिकांत तरंगे, बृजमोहन श्रीवास्तव, अविनाश आदिक, सूरज चव्हाण, विकास पासलकर और श्याम सानेर का नाम शामिल है।

—————

(Udaipur Kiran) / वी कुमार