
देवरिया, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में रविवार देर रात चेकिंग अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस की मुठभेड़ एक असलहा तस्कर से हो गई। पुलिस की गोली बदमाश के दाहिने पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी सोमवार को बताया कि कोतवाली पुलिस रविवार देर रात को सकरापार रेलवे क्रॉसिंग के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। पुलिस ने एक असलहा तस्कर की घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई, जो बदमाश के दाए पैर में जा लगी। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान पतलापुर गांव निवासी विवेक सिंह उर्फ पप्पू सिंह के रूप में हुई है। उसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, चार तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दो खाली मैगजीन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
सीओ ने बताया कि विवेक सिंह पर विभिन्न थानों में गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, गुण्डा नियंत्रण अधिनियम समेत 17 मुकदमे दर्ज हैं। वह देवरिया, सलेमपुर, भलुअनी और खुखुंदू थानों में वांछित रहा है। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। —————
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक