WORLD

चीन ने अमेरिकी जहाजाें पर विशेष ‘बंदरगाह शुल्क एक साल के लिए निलंबित किया

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

बीजिंग, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । चीन के परिवहन मंत्रालय ने सोमवार को अमेरिकी उद्यमों, संगठनों और व्यक्तियों के स्वामित्व वाले या उनके द्वारा संचालित जहाजों पर विशेष बंदरगाह शुल्क एक साल के लिए निलंबित करने की घोषणा की।

इस शुल्क का निलंबन सोमवार स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:01 बजे से प्रभावी हो गया है।

संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने यह जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन मंत्रालय ने उस जाँच काे भी एक साल के लिए स्थगित करने की घोषणा की जिसके तहत यह मालूम करना था कि अमेरिकी धारा ‘301’ चीन के नौवहन और जहाज निर्माण क्षेत्रों, साथ ही संबंधित औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की सुरक्षा और विकास हितों को कैसे प्रभावित करती है।

मंत्रालय ने कहा कि ये कदम हाल ही में मलेशिया के कुआलालंपुर में हुई चीन-अमेरिका आर्थिक एवं व्यापार वार्ता के दौरान बनी आम सहमति के तहत उठाए गए हैं।

गाैरतलब है कि चीन की ओर से यह घाेषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन के जहाज निर्माण उद्याेग के बारे में चल रही जांच काे निलंबित करने के तुरंत बाद की गई है। अमेरिका ने धारा 301 के तहत लगाए गए शुल्काें काे भी स्थगित कर दिया है जाे चीन के जहाजाें से अमेरिकी बंदरगाहाें पर अतिरिक्त शुल्क लगाने से संबधित थे। ये शुल्क अमेरिकी बंदरगाहाें पर चीन के जहाजाें से लिए जाने वाले अतिरिक्त शुल्क से जुड़े थे।

चीन के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक, यह निलंबन दाेनाें देशाें के बीच सहयाेग काे मजबूत करने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं काे स्थिर करने का एक प्रयास है। हम उम्मीद करते हैं कि अमेरिका भी इसी तरह के सकारात्मक कदम उठाएगा।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय ने चीन के इस कदम का स्वागत किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल