CRIME

दावत से लाैट रहे युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, हालत गंभीर

चाकू बाजी में घायल युवक हॉस्पिटल में

जौनपुर, 10 नवंबर (हि . स.)। जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के बाकी गांव में रविवार रात विनीत मिश्रा (47) पर दावत से घर लौटते समय अज्ञात हमलावरों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल युवक को पहले जिला अस्पताल जौनपुर में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर किया गया है, जहाँ भोर में उनका ऑपरेशन हुआ है और वह अभी तक बेहोश है। पुलिस ने बीती रात हुई इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है ।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव