
रांची, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी सह झारखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के संयोजक जेपी पांडेय ने कहा है कि राज्य सरकार के पास धन की भारी कमी है, जिसके कारण विकास कार्यों की रफ्तार थम गई है। उन्होंने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में सड़क, पुल-पुलिया, नल-जल योजना, वृद्धा पेंशन और स्वास्थ्य विभाग के कार्य लगभग बंद हो चुके हैं।
पांडेय ने बताया कि ठेकेदारों पर राज्य सरकार का लगभग 1600 करोड़ रुपये बकाया है, जबकि ग्रामीण विकास विभाग को 4500 करोड़ की स्वीकृति मिली थी। धन की कमी से कई योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में गर्भवती और बच्चों को मिलने वाला पोषण पाउडर तीन माह से बंद है, वहीं कार्यकर्ताओं को मानदेय, मोबाइल रिचार्ज, मकान किराये काे लेकर जारी की जानेवाली राशि कई महीनों से जारी नहीं की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ग्रामीण विकास की राशि अन्य योजनाओं में खर्च कर दी, जिससे हालात बिगड़ गए हैं। पांडेय ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द विकास कार्यों में तेजी नहीं लाई, तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar