
रांची, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । श्री बालाजी महाराज का अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ 13 नवंबर से 20 नवंबर तक किया जाएगा। सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ राजधानी रांची के लालपुर स्थित गुजराती पटेल भवन में होगा।
इस अवसर पर 51 जाडों की ओर से सामुहिक पूजन के साथ अखंड हनुमान चालीसा के पाठ का शुभारंभ होगा। कार्यक्रम में अयोध्या के कथावाचक दिलीप दास जी (त्यागी) शाम छह बजे से रात के आठ बजे तक श्री राम कथा का वाचन करेंगे। साथ ही श्री राणी सती दादी जी का मंगल पाठ भी किया जाएगा।
इस अवसर पर सामुहित सुदंर कांड का पाठ भी किया जाएगा जो 19 नवंबर को दापेहर तीन बजे से होगा। कार्यक्रम में प्रसिद्ध भजन गायकों की ओर से 20 नवंबर की शाम छह बजे से भजनों की अमृत वर्षा भी होगी। यह जानकारी सोमवार को श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम के अनिल अग्रवाल की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak