CRIME

पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य की कार का शीशा ताेड़कर बदमाश 15 लाख के जेवर से भरा बैग लेकर फरार

पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य शमीना शफीक

बरेली, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टाेरेंट के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर बदमाश पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य शमीना शफीक का बैग लेकर भाग गये। बैग में 15 लाख रुपये के जेवर और 20 हजार रुपये कैश रखे थे।पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व राष्ट्रीय महिला आयोग सदस्य शमीना शफीक रविवार रात काे परिवार संग नैनीताल से सीतापुर लौट रही थीं। रात में उन्होंने इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-नैनीताल हाईवे चस्का रेस्टोरेंट के बाहर भोजन के लिए कार रोकी। उन्होंने कार को लॉक कर पार्किंग में खड़ा किया और परिवार सहित रेस्टाेरेंट के अंदर चली गईं। करीब आधे घंटे बाद लौटने पर उन्होंने देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ और अंदर रखा बैग गायब है। बैग में भारी गहने और नकदी रखे थे।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। कार में जबरन प्रवेश के निशान मिले। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि वारदात को बेहद प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि बदमाशों ने पीड़िता की कार पर पहले से नजर रखी थी और सही समय मिलने पर वारदात काे अंजाम दे डाला। फिलहाल पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।——————

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार