
ऊना, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरोली का छात्र शगुन राणा नेशनल लेवल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए सिलेक्ट हुआ है। शुक्रवार को स्कूल प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार के नेतृत्व में शगुन राणा और अन्य खिलाड़ियों को स्कूल में सम्मानित किया गया।
जानकारी देते हुए डीपीई रजिंद्र बैंस ने बताया कि राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्दरनगर में 27 अक्तूबर से 29 अक्तूबर तक आयोजित अंडर-19 राज्य स्तरीय प्रतियतोगिता में बैडमिंटन खिलाड़ी शगुन राणा, अनुश राणा व अमित राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस दौरान शगुन राणा ने अंडर-17 प्रतियोगिता के नेशनल लेवल के टायल में भाग लिया। जिसमें इसने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया जिसके चलते इसका चयन नेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बैडमिंटन खिलाड़ियों खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, स्टाफ सदस्यों व एसएमसी कमेटी ने खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल