
ऊना, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । पुलिस विभाग हरोली द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रदेश के सबसे लंबे हरोली-रामपुर पुल पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। रन फाॅर यूनिट दौड़ में रावमापा हरोली, अभिनव विद्या मंदिर हरोली, टैगोर पब्लिक स्कूल कांगड़ और एसडी पब्लिक स्कूल पालकवाह के करीब 74 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
लड़कों में रावमापा हरोली के कुनाल राणा ने पहला, रावमापा हरोली के ही अजय कुमार ने दूसरा और एसडी पब्लिक स्कूल पालकवाह के आशीष चैधरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि छात्राओं में अभिनव विद्या मंदिर हरोली की कृतिका पहले, टैगोर पब्लिक स्कूल कांगड़ की समीक्षा ने दूसरे तथा अभिनव विद्या मंदिर की ही हरजिंद्र कौर तीसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस कर्मी, शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी, खेल प्रेमी तथा आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दौड़ का शुभारंभ डीएसपी हरोली ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल देश की एकता, अखंडता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक थे। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और देशभक्ति की भावना को सशक्त करना है।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ पूरे जोश और उत्साह से दौड़ लगाई। आयोजन के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर डीएसपी हरोली मोहन रावत, एएसआई दीपक कुमार, मुंशी अजय सरपाल, अंकुश शर्मा, विशाली सहित अन्य मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल