HimachalPradesh

टक्का स्कूल से सीनियर असिस्टेंट हरीश हुए रिटायर

रिटायरमेंट।

ऊना, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । शिक्षा विभाग में लगभग 25 साल की सेवाएं देने के उपरांत सीनियर असिस्टेंट हरीश कुमार शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का से सेवानिवृत हुए। प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल के नेतृत्व में स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें विदाई पार्टी दी गई। ड्यूटी के आखिरी दिन स्कूल पहुंचने पर हरीश कुमार का भव्य स्वागत किया गया। स्काउट्स एंड गाईड द्वारा उन्हें सलामी दी गई। स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने उनका वेलकम किया।

प्रधानाचार्य वरिंद्र कपिल ने कहा कि हरीश कुमार ने अपने कार्यकाल में बेहतरीन सेवाएं दी हैं और विद्यालय उनकी सेवाओं को हमेशा याद रखेगा। हरीश कुमार हमेशा ही समय के पाबंद रहे हैं और जो जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी जाती थी उसे वे बड़ी ही ईमानदारी और मेहनत से निभाते रहे हैं। कार्यक्रम में मैडम डेजी शर्मा ने मंच संचालन किया।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड में नाॅन-टीचिंग स्टाफ में उनका सेवा कार्यकाल 13 वर्ष के करीब हुआ है। जबकि इससे पहले वह डीएवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में सेवांए दे चुके हैं। कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बडसाला के हरीश कुमार ने शिक्षा विभाग में वर्ष 2000 में डीएवी पब्लिक स्कूल उना में क्लर्क के रूप में नौकरी शुरू की थी। जिसके बाद वर्ष 2012 में हिमाचल सरकार ने इन्हें रावमापा टक्का में क्लर्क के रूप में तैनाती दी। जिसके बाद वर्ष 2017 में ये पदोन्नत होकर जूनियर असिस्टेंट बने। इनकी सराहनीय सेवाओं और वरिष्ठता को देखते हुए सरकार ने इन्हें वर्ष 2022 में सीनियर असिस्टेंट बनाया।

इस अवसर पर अधीक्षक विवेक जसवाल, उपप्रधानाचार्य पीआर भाटिया, जगरूप राणा, यशपाल सिंह, रमन कुमार, बलजिंद्र सिंह, प्रवीन कुमार, मनोज कुमार, राजेश कुमार, मैडम राज कुमारी, किरण राणा, सुषमा रानी, स्वाति, अर्चना डोगरा सहित अन्य स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल

Most Popular

To Top