
जयपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर में शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जन्म जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार हर वर्ष 31 अक्टूबर को भारतीय लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्मजयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जन्मजयंती मनाई जा रही है। शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हाेंने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई। उन्होंने सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की सत्यनिष्ठा से संकल्प लेने की शपथ दिलाई।
माहेश्वरी के साथ प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी.के. सिंह तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय के अधिकारीगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव