RAJASTHAN

पीटरमैरिट्जबर्ग में शेखावत ने गांधी स्मृति स्थल पर दी श्रद्धांजलि

jodhpur

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री ने कहा, जहां अन्याय हुआ, वहीं से सत्याग्रह और मानवता के नए युग की शुरुआत हुई

पीटरमैरिट्जबर्ग/ जोधपुर, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दक्षिण अफ्रीका के ऐतिहासिक पीटरमैरिट्जबर्ग रेलवे स्टेशन का दौरा किया। यह वही स्थान है जहां वर्ष 1893 में नस्लभेद के कारण महात्मा गांधी जी को ट्रेन से बाहर निकाल दिया गया था।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और कहा कि यह स्थान केवल इतिहास की एक घटना का साक्षी नहीं है, बल्कि यहीं से मानवता और समानता के एक नए युग, सत्याग्रह और अहिंसा के युग का आरंभ हुआ था।

शेखावत ने अपने दौरे के दौरान डरबन के निकट फीनिक्स सेटलमेंट का भी भ्रमण किया, जिसे सत्याग्रह की जन्मस्थली कहा जाता है। उन्होंने वहां बापू की स्मृति में शीश नवाया और कहा कि गांधीजी का स्वदेशी का संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है। शेखावत ने कहा कि बापू ने आत्मनिर्भरता और स्वदेशी का जो विचार दिया था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने व्यवहारिक रूप से जन-जन तक पहुंचाया है। यह गांधीजी के विचारों का सच्चा अनुसरण है।

अपने दक्षिण अफ्रीका के दौरे के अंत में उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनके लिए केवल ऐतिहासिक नहीं, बल्कि आत्मिक रूप से भी अत्यंत प्रेरणादायक रही।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top