

-रन फॉर यूनिटी को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने झंडी दिखाकर किया रवाना
-केंद्रीय मंत्री ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ
-ताऊ देवीलाल स्टेडियम से बख्तावर चौक तक एकता के लिए लगाई गई दौड़
गुरुग्राम, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर ताऊ देवीलाल स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी आयोजित की गई। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हरी झंडी दिखाकर एकता के लिए दौड़ को रवाना किया। यह दौड़ ताऊ देवीलाल स्टेडियम से शुरू होकर बख्तावर चौक तक गई और पुन: स्टेडियम पर समाप्त हुई। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों, युवाओं, अधिकारियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। डीसी अजय कुमार व पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने केंद्रीय राज्य मंत्री का स्टेडियम में पहुंचने पर स्वागत किया। अपने संबोधन में राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर देश को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। यही कारण है कि उनकी जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि पटेल जी का जीवन इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं।
इस अवसर पर नगर निगम गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, डीसीपी ट्रैफिक डा. राजेश मोहन, डीसीपी गौरव राजपुरोहित, एएलसी कुशल कटारिया, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त जयवीर यादव, खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह, सीएसआर ट्रस्ट के एडिशनल सीईओ गौरव सिंह, जिला खेल अधिकारी आरती कोहली, सिविल डिफेंस से मोहित शर्मा, एईओ जगदीश अहलावत, बीजेपी के जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व पदमश्री डॉ. सुनील डबास सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
प्लास्टिक की खाली बोतलों के बदले मिली टीशर्ट
रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम के दौरान एथन पावर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने पर्यावरण जागरुकता से जुड़ा एक विशेष स्टॉल लगाया। कंपनी ने घोषणा की कि जो भी प्रतिभागी इस्तेमाल की हुई 10 प्लास्टिक बोतलें लाएगा, उसे एक टी-शर्ट उपहार में दी जाएगी। रन फॉर यूनिटी में पहुंचे अनेक धावकों ने इस पहल का लाभ उठाया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को प्लास्टिक पुनर्चक्रण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करना था। यह पहल युवाओं में जिम्मेदारी और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा देने का प्रतीक बनी।
(Udaipur Kiran)